
भाभी की भाई के साथ फुर्र हुई ननद,दर दर तलाश रहा पति घर से ले उड़ी 80 हजार नगद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- प्रेम प्रसंग के मामले मे सरहद पार से आई सीमा और सचिन का मामला देशभर की सुर्खियों में है।प्रेम में रिश्तो को तार- तार कर शादी शुदा महिला का अपने भाभी के भाई के साथ फुर्र होने का मामला सामने आया है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला अपने सगे भाई के साले के साथ फरार हो गई। घटना के समय सास ससुर व अन्य परिजन खेत में काम करने गए थे। पत्नी के प्रेमी संग फरार होने की घटना से आहत पति फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निचलौल क्षेत्र की युवती के साथ उसकी शादी चार वर्ष पहले हुई थी। बीते 23 जुलाई को उसके माता-पिता व भाभी धान की फसल की निराई-गुड़ाई करने के लिए खेत गए थे। उस समय पति घर पर ही मौजूद था। उसी दौरान पत्नी बताई कि उसके मायके से फोन आया है कि उसके चाचा की तबीयत खराब है। इसके बाद पति अपने ससुराल चला गया। कुछ देर बाद ही घर से मां का फोन आया कि तुम्हारी पत्नी अपने भाई के साले के साथ घर में रखे 80 हजार नगद रुपये, जेवर व कपड़ा लेकर चली गई। इसके बाद पति अपनी पत्नी व साले के साले को ढूंढ रहा है, लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है। पीड़ित ने ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुरखुर्द चौकी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज रणविजय वर्मा ने बताया है कि शिकायती पत्र मिला है। मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश